थे टाइम एक ऐसा चीज़ है समस्या का दूसरा पहलू प्रेरणादायक कहानी | Samsya Ka Dusra Pahlu Inspirational Story Hindi थ न जो गुज़र जाता है न फिर वापस नहीं अत टाइम इस वैरी क्यूरियस टाइम बर्बाद मत करना आप को अचे वक़्त को ाचा उसे करे
समस्या का दूसरा पहलू प्रेरणादायक कहानी | Samsya Ka Dusra Pahlu Inspirational Story Hindi
पिता ऑफिस का काम करने में व्यस्त था. उसका १० साल का बच्चा बार-बार कोई सा कोई सवाल लेकर उसके पास आता और पूछ-पूछकर तंग करता. बच्चे की इस हरकत से पिता परेशान हो रहा था.
इसका हल निकालते हुए उसने सोचा क्यों ना बच्चे को कोई ऐसा काम दे दूं, जिसमें वह कुछ घंटे उलझा रहे. उतने समय में मैं अपना काम निपटा लूंगा.
अबकी बार जब बच्चा आया, तो पिता ने एक पुरानी किताब उठा ली. उसके एक पेज पर वर्ल्ड मैप (World Map) बना हुआ था. उसने किताब का वह पेज फाड़ किया और फिर उस पेज को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया. वे टुकड़े बच्चे को देते हुए बोला, “यह पेज पर वर्ल्ड मैप बना हुआ था. मैंने इसे कुछ टुकड़ों में बांट दिया है. तुम्हें इन टुकड़ों को जोड़कर फिर से वर्ल्ड मैप तैयार करना है. जाओ इसे जाकर जोड़ो. जब वर्ल्ड मैप बन जाये, तब आकर मुझे दिखाना.”
बच्चा वो टुकड़े लेकर चला गया. इधर पिता ने चैन की सांस ली कि अब कई घंटों तक बच्चा उसके पास नहीं आयेगा और वह शांति से अपना काम कर पायेगा.
लेकिन ५ मिनट के भीतर ही बच्चा आ गया और बोला, “पापा, देखिये मैंने वर्ल्ड मैप बना लिया.”
पिता ने चेक किया, तो पाया कि मैप बिल्कुल सही जुड़ा था. उसने हैरत में पूछा, “ये तुमने इतनी जल्दी कैसे कर लिया?”
“ये तो बहुत ही आसान था पापा. आपने जिस पेज के टुकड़े मुझे दिए थे, उसके एक साइड पर वर्ल्ड मैप बना था, एक साइड पर कार्टून. मैंने कार्टून को जोड़ दिया, वर्ल्ड मैप अपने आप तैयार हो गया.”
पिता बस बच्चे को देखता रह गया.
कहानी की नीति
बचपन आप के बल्ले सुन था के जो वक्त कम नहीं होता ना वो कभी बी एनजी होता \ये कहानी आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली ग्रुप में शेयर करें और इस से कुछ हो आप सीखे हो ना दुसरे को बनें अच्छे धन्यवाद
0 Comments