'मोदी मेलोडी', 'कमल खिला', अखबारों ने Political decision Results के बारे में क्या लिखा?| Modi | BJP | Congress

'मोदी मेलोडी', 'कमल खिला', अखबारों ने Political decision Results के बारे में क्या लिखा?| Modi | BJP | Congress

'मोदी मेलोडी', 'कमल खिला', अखबारों ने Political decision Results के बारे में क्या लिखा?| Modi | BJP | Congress

 गालिब होते तो कहते हम तो अच्छी खबर के आशिक हैं जहां मिल जाए जैसे मिल जाए खबर का चाव हालांकि सिर्फ इतना ही नहीं है कि वह खबर है मजा इनमें भी है कि कैसे लिखी गई है चार राज्यों के रिजल्ट आए हैं तीन राज्यों में भाजपा भारी बहुमत से जीत गई है खबर इतनी ही है लेकिन इसके बजाय लिखा हो मोदी मेलोडी या बीजेपी लाड़ली तो कबर पढ़ने का मजा दुगना हो जाता है एक जमाने में चुनाव परिणामों के अगले दिन किस अखबार ने क्या हेडलाइन दी है इसका बड़ा चाव हुआ करता था लेकिन जमाना अब वो ना रहा हो लेकिन हम अभी भी वही हैं तो चलिए बताते हैं आज के अखबारों ने चुनाव परिणामों पर क्या-क्या हेडलाइंस दी हैं अमर उजाला ने चुनाव परिणामों को पहले पन्ने पर जगह देते हुए बड़े-बड़े शब्दों में लिखा मोदी मेलोडी आगे लिखा कि हैट्रिक तीन राज्यों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मोदी मेलोडी का मतलब ना समझ आया हो तो हम समझाते हैं दरअसल पिछले दिनों दुबई में चल रहे क्लाइमेट समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम देशों के राष्ट्र अध्यक्षों से मिले इस दौरान उनकी मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जॉर्जिया मेलोनी ने लिखा # मेलोडी जिसके बाद यह हैशटैग ट्रेंड करने लगा अमर उजाला ने इसी ट्रेंड का इस्तेमाल करते हुए मेलोडी शब्द को भाजपा की जीत से जोड़ दिया है यह शब्दों का अच्छा प्रयोग भी है क्योंकि मेलोडी शब्द का हिंदी में अर्थ होता है सुरीली तो कहने का मतलब है कि चुनाव के परिणाम पीएम मोदी के सुर से सुर मिला रहे हैं 

'मोदी मेलोडी', 'कमल खिला', अखबारों ने Political decision Results के बारे में क्या लिखा?| Modi | BJP | Congress

एक और इंटरेस्टिंग हेडिंग है नवभारत टाइम्स की टाइम्स ने भी सोशल मीडिया से मीम उधार लेकर उनका बखूबी इस्तेमाल किया है अखबार ने एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा नेताओं की तस्वीर ली है जिसके ऊपर लिखा है जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ वहीं राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के साथ लिखा है मोए मोए मीम की दुनिया के दोस्त इन दोनों ममों से बखूबी वाकिफ होंगे न भारत टाइम्स ने चुनाव परिणामों को हेडलाइन दी है बीजेपी लाडली यह भी एक अच्छा शब्द विन्यास है क्योंकि मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत का एक बड़ा कारण शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को दिया जा रहा है तमाम अखबारों ने हार-जीत के आंकड़ों के साथ बड़ी-बड़ी सीटों के रिजल्ट और हार-जीत के कारणों पर समीक्षा को प्रमुखता से स्थान दिया है अंग्रेजी के अखबारों की बात करें तो हिंदुस्तान टाइम्स ने पीएम मोदी की बड़ी सी तस्वीर के साथ लिखा है लोटस ब्लूम्स कांग्रेस विल्ट्स यानी कमल खिला और कांग्रेस मुर छावी इंडियन एक्सप्रेस की हेडलाइन में कुछ रचनात्मकता झलकती है अखबार ने हेडलाइन दी है फॉर बीजेपी इट्स अ विन विन विन इस हेडलाइन में अंग्रेजी के मुहावरे का इस्तेमाल किया गया है इट्स अ विनविन जिसका मतलब किसी काम या सिनेरियो में बस फायदा ही फायदा हो चूंकि भाजपा के हा तो तीन जीतें आई हैं इसलिए अखबार ने लिखा है है विन विन विन द इकोनॉमिक टाइम्स ने चुनाव रिजल्ट को मैच के स्कोर की तरह छापते हुए लिखा 3 एक साथ ही लिखा मोदी गारंटी स्टंप्ड ऑन हार्टलैंड हिंदी हो या अंग्रेजी या स्थानीय भाषाओं के अखबार हर अखबार ने चुनाव के परिणामों को पहले पन्ने पर जगह दी है हर अखबार ने भाजपा के तीन राज्यों की जीत के साथ-साथ तेलंगाना में कांग्रेस की जीत को भी प्रमुखता से छापा है इस खबर को लिखा था हमारे साथी कमल ने मैं हूं शिवानी विश् करमा बाकी खबरों के लिए देखते रहिए द ललन टॉप शुक्रिया नमस्ते दोस्तों मैं हूं गरमा और उम्मीद करती हूं कि आपको सनराइज मसालो के साथ बिहार की हमारी यात्रा लप लप स्वाद बिहार का पसंद तो आ रही होगी इस जर्नी ने मुझे इस इतिहास से भरे प्रदेश का असली स्वाद जानने का मौका दिया आप लोग भी हर रविवार को लप लप स्वाद बिहार का का एक नया वीडियो देखिए सनराइज बिहार के और आप जीत सकते हैं आ टैबलेट और सनराइज हैंपर्स नीचे दिए गए हैंडल्स पर जाइए और हर हफ्ते अपने जवाब कमेंट्स में बताइए

Post a Comment

0 Comments